Friday , December 27 2024

बाल निकुंज : टीचर्स व स्टाफ ने बखूबी निभाई जिम्मेदारी, मिला श्रेष्ठ कर्मयोगी अवार्ड

संस्थापक की पुण्यतिथि पर शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित हुए शिक्षाविद

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज के संस्थापक स्व. शिव सहाय जायसवाल की चौथी पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर बाल निकुंज गर्ल्स अकादमी बेलीगारद शाखा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल सहित टीचर्स, स्टाफ व स्टूडेंट्स ने दिवंगत संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। 

प्रबंध निदेशक ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे शिक्षाविदों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में अंगद सिंह, राम उजागिर शुक्ला, महादेव यादव, आरडी मौर्या, शैल सिंह, ऋषभ द्विवेदी, मिथिलेश त्रिवेदी, केके दुबे, शिव शरण प्रसाद, भानु प्रताप सिंह सहित अन्य शिक्षाविद शामिल हैं।

वहीं बिना अवकाश लिए निरंतर कार्य करने वाले विद्यालय के टीचर्स व स्टाफ को श्रेष्ठ कर्मयोगी अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी शाखाओं के स्टूडेंट्स की टोलियों ने गीत व भजनों को प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर आमंत्रित शिक्षाविदों के साथ कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।