Friday , December 27 2024

SBI : सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सचिवालय शाखा का शुभारंभ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक सचिवालय शाखा के नवीनीकृत परिसर का उदघाटन किया। जिससे ग्राहकों को शाखा में बेहतर एवं ज्यादा जगह मिल पाएगी जो उनको उत्कृष्ठ सेवा प्रदान करने में कारगर होगी। इस अवसर पर सतीश महाना (अध्यक्ष, विधानसभा), सुरेश कुमार खन्ना (वित्तमंत्री), दुर्गा शंकर मिश्र (मुख्य सचिव), शरद स. चांडक (मुख्य महाप्रबंधक एसबीआई, लखनऊ मण्डल) की गरिमामयी उपस्थिति रही। 

उदघाटन के अवसर पर लखनऊ नेटवर्क -1 के महाप्रबंधक अरुण कुमार साहू, उप महाप्रबंधक आर. नटराजन, शाखा के सहायक महाप्रबन्धक रणधीर कुमार झा सहित अन्य बैंक अधिकारी एवं सरकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम के दौरान, सचिवालय कर्मचारी स्व .राजेश्वर प्रसाद (जिनकी दुर्भाग्य पूर्ण मृत्यु हो गयी थी) के नॉमिनी ललितेश यादव को एसबीआई की तरफ से दुर्घटना मृत्यु  बीमा का चेक प्रदान किया गया।