Tuesday , September 17 2024

कुलपति ने किया अध्ययन केंद्र का निरीक्षण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज में संचालित अध्ययन केंद्र का बुधवार को उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सीमा सिंह और क्षेत्रीय निदेशक डॉ. निरंजलि सिन्हा ने निरीक्षण किया। उन्होंने प्रवेश, परीक्षा और अन्य विषयों पर प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी, अध्ययन केंद्र समन्वय डॉ. रश्मि अग्रवाल, सह समन्वयक डॉ. राजीव यादव एवं महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों से चर्चा भी की।

कुलपति ने छात्राओं से संवाद स्थापित कर विश्वविद्यालय के प्रति जागरूकता एवं विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर कुलपति एवं क्षेत्रीय निदेशक का स्वागत किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. शिवानी श्रीवास्तव, प्रो. विनीता लाल, डॉ. श्वेता भारद्वाज, डॉ. ऊषा मिश्रा, डॉ. अरविंद, लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा, डॉ. रोशनी सिंह, डॉ. भास्कर शर्मा और राजकुमार वर्मा भी उपस्थित रहे।