Thursday , December 26 2024

उत्तरायणी कौथिंग में उमड़ी भीड़, मची अल्मोड़ा बाजार की धूम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गोमा तट पर चल रहे 10 दिवसीय उत्तरायणी कौथिंग -2024 के पांचवें दिन गुरुवार को भीड़ उमड़ी और लोगों ने खरीदारी भी की। वहीं प्रथम स़त्र में विभिन्न क्षेत्रों से आये 6 दलों ने झोड़ा नृत्य प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में झूमिगों सीजन -2 छपेली प्रतियोगिता हुई।

सांयकालीन सत्र में उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्व लोक गायक जगदीश काण्डपाल (रानीखेत) व रंजीत दफोटी (अल्मोड़ा) ने शानदार एकल प्रस्तुति दी। वहीं उत्तराखण्ड संस्कृति विभाग से आये पुष्कर मेहर के दल की धमाकेदार प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर पर्वतीय महापरिषद महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी सुमन सिह रावत, अध्यक्ष गंगा भटट, महासचिव सुमन मनराल की पूरी टीम व युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी मोहन सिह बिष्ट मोना, अध्यक्ष पुष्कर सिह नयाल की पूरी टीम का काफी सहयोग मिल रहा है। सभी बढ चढकर अपने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे है।