विंग्स इंडिया अवार्ड्स 2024 के तहत स्टेट चैंपियन के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार को चुना विजेता
हैदराबाद के होटल ताज कृष्णा में प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि पुरस्कृत
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सिविल एविएशन में बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को विंग्स इंडिया अवार्ड्स 2024 के तहत स्टेट चैंपियन के पुरस्कार के लिए विजेता के रूप में चुना गया है। यह पुरस्कार हैदराबाद के होटल ताज कृष्णा में प्रदान किया गया। इसके लिए प्रदेश सरकार को आयोजकों की ओर से बधाई दी गई है। यह पुरस्कार भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा प्रदान किया गया।
भारत में नागरिक क्षेत्र में विमानन से संबंधित कंपनियों, संस्थानों, संगठनों द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देने के उद्देश्य से विंग्स इंडिया अवार्ड्स दिए जाते है। इस बार उत्तर प्रदेश सरकार को एविएशन में स्टेट चैंपियन के पुरस्कार के लिए विजेता के रूप में चुना गया है। यह पुरस्कार भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, उद्योग जगत के दिग्गजों और क्षेत्र के अन्य हितधारकों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal