Saturday , January 11 2025

उत्तर प्रदेश महोत्सव : सर्द हवाओं के बीच गूंजा “हमरी गुलाबी चुनरिया…”

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सृजन फाउंडेशन द्वारा जानकीपुरम विस्तार में आयोजित 21 दिवसीय उत्तर प्रदेश महोत्सव की 8वीं सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ अध्यक्ष डॉ. अमित सक्सेना, डॉ. अर्चना सक्सेना, राजेश राज गुप्ता, पंकज तिवारी, रोमा श्रीवास्तव, शैलेन्द्र मोहन, अजय यादव, स्वाति जैन, पारुल श्रीवास्तव, वीरेंद्र बहादुर श्रीवास्तव, एंकर मनीष पंडित, प्रियंबदा पंडित दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत जानवी गुप्ता, मिस्टी केसरवानी, आर्या पटेल, आराध्या, अनुष्का ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया। इसके बाद ईशान श्रीवास्तव और शौर्य सिंह ने राम पर आधारित गीत पर युगल नृत्य की प्रस्तुति से समां बाँध दिया। हमरो गुलाबी चुनरिया गीत पर अर्पिता, आकांक्षा, आर्या, जानवी गुप्ता, अनुष्का, अराध्या ने लोगों क़ो झूमने पर मजबूर किया। “केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम…” गाने पर मयंक, पहल, बानी, तनिष्का, मिष्ठी ने प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय बना दिया। 

लोकगीत पर प्रियंवदा पांडे और घर घर मनेगी दिवाली पर जानवी, आर्या, अनुष्का, आराधना, पारूल, अक्की ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन एंकर मनीष पंडित ने किया। इसके बाद स्पार्क एंड स्पिरिट डांस अकादमी द्वारा घूमर सॉन्ग पर पीहू त्रिपाठी, बेजुबान पर अंश मिश्रा ने अपनी खूबसूरत प्रस्तुति दी। महोत्सव में कार्यक्रम का संचालन विजय गुप्ता व शैलेन्द्र ने किया।