Friday , October 25 2024

राजधानी में इस दिन खुलेंगे शिक्षण संस्थान

लखनऊ  (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में शीत लहर चल रही है व अत्यधिक ठण्ड पड़ रही है। जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने प्री-प्राईमरी से कक्षा 8 तक के सभी सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। जबकि 14 जनवरी को रविवार और 15 जनवरी को मकर संक्रांति है।

वहीं कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही संचालित की जा जाएंगी। उन्होंने आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि जो विद्यालय उक्त का पालन सुनिश्चित नहीं करेगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।