Friday , January 10 2025

अयोध्या मार्ग से लेकर पूरा डालीगंज बाजार होगा राममय, होंगे ये आयोजन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लक्ष्मणपुरी में भी 22 जनवरी को भव्य व ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। अयोध्या मार्ग डालीगंज पुल से लेकर आईटी चौराहा तक, डालीगंज बाजार, अतुल अग्रवाल चौराहा, मोतीचंद्र चौराहा, नज़ीरगंज चौराहा , डालीगंज क्रॉसिंग तक सभी प्रमुख रोड पर राम नाम झंडी से सजाया जाएगा।

लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने बाबूगंज पार्क में बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की। जिसमे डालीगंज, निरालानगर क्षेत्र के समाजसेवी, व्यापारी, वरिष्टजनो के साथ 22 जनवरी कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी नगर वासियों से अपील किया गया कि मंदिरों की साफ सफाई के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करें, सभी चौराहों को सजाया जाए, घरों में दीपक, झालर लगाया जाए, प्रसाद वितरित किया जाए कार्यक्रम को भव्य अलौकित किया जाए।

बैठक में डालीगंज कार्यक्रम संयोजक मानस मन्दिर अध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल ने बताया कि 22 जनवरी को सुबह से सुंदरकांड पाठ का आयोजन शुरु हो जाएगा फिर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, भंडारा प्रसाद का अयोजन किया जाएगा।

वही डालीगंज माधव मन्दिर महामंत्री अनुराग साहू ने बताया कि हर घर, एक दीपक लेकर जय श्री राम नाम लिखाकर जलाया जाएगा। दाल एवम राइस एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता डालीगंज क्रॉसिंग मिल के बाहर भव्य आतिशबाजी का आयोजन करेंगे। हरिओम मंदिर अध्यक्ष पवन तलवार मन्दिर में पूड़ी, सब्जी भंडारा करेगे। वही अयोध्या मार्ग स्थित भुइयनदेवी व्यवस्थापक मनोज सिंह पुजारी बाबा ने बताया कि मंदिर प्रांगण में एलईडी पर लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा तथा हरिराम संकीर्तन के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा। श्री बालाजी जागरण समिति अध्यक्ष विजय जायसवाल ने बताया कि इक्यावन किलो लड्डू का भोग लगाकर पूरे बाजार में प्रसाद वितरित किया जाएगा। डालीगंज व्यापारियों द्वारा जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, सौरभ वाल्मीकि, कार्यकारणी सदस्य सतीश वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि सुदर्शन कटिहार, श्री माधव मंदिर महामंत्री अनुराग साहू, संदीप वर्मा, रमन निगम, अमित गुप्ता, रोमी, रक्कू त्रिपाठी, शशांक सिंह, सरिता, योगेंद्र नाथ पाण्डेय, नैमिष सोनी उपस्थित रहे।