– 1 लाख से अधिक यात्रियों ने किया सफर
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नववर्ष के मौके पर सोमवार को मेट्रो यात्रियों की भीड़ उमड़ी। वहीं लखनऊ मेट्रो ने शाम 7 बजे तक 1 लाख 5 हज़ार से अधिक यात्रियों के साथ अब तक की सबसे अधिक दैनिक सवारी दर्ज की। लखनऊ मेट्रो में रात 10 बजे तक करीब 1 लाख 25 हज़ार राइडरशिप होने की संभावना है। आज की राइडरशिप ने केवल 6 दिन पहले यानी 25 दिसंबर 2023 को 93,237 की रिकॉर्ड दैनिक राइडरशिप को पीछे छोड़ दिया।
एमडी सुशील कुमार ने कहा, “नए साल की शुरुआत बहुत गर्मजोशी से हुई है क्योंकि हमने 1 लाख से अधिक की अब तक की सबसे अधिक दैनिक राइडरशिप दर्ज की है और मुझे लगता है कि यह सिर्फ शुरुआत है। हम सबसे अच्छा और सबसे सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” हमारे यात्रियों के प्रति और उनके निरंतर विश्वास के लिए हम उनके आभारी हैं। यूपीएमआरसी की पूरी टीम की ओर से, मैं लखनऊ के सभी लोगों को नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।”