Friday , December 27 2024

बाल निकुंज : भजनों संग किया नूतन वर्ष का आगाज, लिया ये संकल्प

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। “हम कथा सुनाते…”, “मां मुरादे पूरी कर दे…”, “रामजी से राम राम कहियो…” जैसे भजनों संग बाल निकुंज परिवार ने नूतन वर्ष का आगाज किया। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग सभागार में सोमवार को मंत्रोच्चार व पूजन के पश्चात सभी शाखाओं से चयनित 15 भजन मंडली में शामिल स्टूडेंट्स संग टीचर्स ने भजनों को प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय कर दिया।

माता की चौकी में भजन गायन प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल, एमडी एचएन जायसवाल ने सभी कर्मचारियों को जैकेट प्रदान कर सम्मानित किया और वेतन वृद्धि की घोषणा भी की। 

प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहाकि “आप सभी के कंधों पर बच्चों के भविष्य के निर्माण एवं उसे संवारने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। पूरे समाज की आशाएं आपसे हैं, समाज शिक्षकों का विशेष सम्मान व आदर करता है। इसलिए हमें इस अमूल्य जिम्मेदारी को और अधिक ऊंचाई तक ले जाना है। इस मौके पर एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट रतीश कुमार पांडेय, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, समस्त शाखाओं के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, इंचार्ज, टीचर्स व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।