लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज, मोहिबुल्लापुर स्थित शिव सहाय जी स्पोर्ट ग्राउंड में खेले जा रहे एथलेटिक गेम के चौथे दिन भी बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज़ विंग के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर पिछले तीन दिनों की भांति बड़े अंतर के साथ विजय पताका लहराया। शुक्रवार को सभी शाखाओं से केजी-1 के सभी 9 सेक्शनों से चयनित 254 बच्चे जीत का जज्बा लिए मैदान में डटे रहे। ये सभी प्रतिभागी 52 एथलेटिक गेमों के लिए 52 ग्रुपों से चयनित किए गए थे।
केजी-1 की खेल प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज़ विंग 23 स्वर्ण, 28 रजत और 32 कांस्य पदकों के साथ चौथे दिन भी सर्वश्रेष्ठता साबित करने में सफल रहा। जबकि बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी ने 15 स्वर्ण, 13 रजत तथा 9 कांस्य पदको के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी 13 स्वर्ण, 10 रजत, 8 कांस्य पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। प्रबंध निदेशक एचएन जयसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा एवं उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र शील्ड एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।