Monday , February 24 2025

RR GROUP : जेबीएम ग्रुप के साथ सफल ऑन-कैंपस ड्राइव में 41 छात्रों का चयन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बख्शी का तालाब स्थित आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, जेबीएम ग्रुप के सहयोग से ऑन-कैंपस ड्राइव के सफल समापन की। इसमें 2024 बैच के मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता वाले प्रतिभाशाली पॉलिटेक्निक छात्रों की भागीदारी देखी गई।

भर्ती प्रक्रिया के दौरान कुल 41 छात्रों ने असाधारण कौशल और योग्यता का प्रदर्शन किया और जेबीएम ग्रुप में अपना योग्य स्थान अर्जित किया। कॉलेज प्रबंधन ने प्रत्येक चयनित छात्र को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।