Thursday , November 14 2024

PNB : लखनऊ व बाराबंकी की 12 शाखाओं में गोल्ड लोन काउंटर का शुभारंभ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पंजाब नैशनल बैंक, लखनऊ मण्डल कार्यालय अपनी 100 शाखाओं के माध्यम से अपने ग्राहकों को शानदार सुविधाएं देने में अग्रणी है। गृह ऋण, कार ऋण और अन्य ऋण के बाद अब बैंक अपने ग्राहकों को न्यूनतम ब्याज दर पर गोल्ड ऋण दे रही है। इसी कड़ी में पीएनबी लखनऊ के मण्डल प्रमुख आरके सिंह ने लखनऊ की दस और मनीष चौधरी (उप मण्डल प्रमुख) ने बाराबंकी की दो शाखाओं में गोल्ड लोन काउंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए।

इस दौरान मण्डल प्रमुख ने ग्राहकों से आग्रह किया कि आप अपनी व्यक्तिगत एवं व्यवसाय की आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने के लिए सरल प्रक्रिया व न्यूनतम ब्याज दर पर पीएनबी द्वारा प्रदान की जा रही गोल्ड ऋण सुविधा का लाभ उठायें। खास बात यह है कि गोल्ड की जांच के लिये गवर्नमेंट एप्रूव्ड’ ‘वैलुवर’ रखे गये हैं जो गोल्ड की जांच-परख करेंगे। यह सारी प्रक्रिया कैमरे के सामने की जाएगी ताकि ग्राहक के मन में किसी तरह की शंका ना हो। लखनऊ में पीएनबी की आरएलबी गोमती नगर, आशियाना, कृष्णानगर, तालकटोरा, हजरतगंज, चौक, महानगर, सआदतगंज, काकोरी व इंदिरानगर स्थित शाखा और बाराबंकी में जैदपुर और सफदरगंज स्थित शाखा में गोल्ड लोन काउंटर का उ‌द्घाटन किया गया है।