Monday , December 9 2024

AKTU : संबद्ध संस्थानों में इन्क्युबेशन सेंटर बनाने को होगा मंथन

– 13 दिसंबर को कुलपति प्रो. जेपी पांडेय संबद्ध संस्थानों के चेयरमैन के साथ करेंगे बैठक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय आत्मनिर्भर भारत के सपने को मूर्त रूप देने में अपना योगदान दे रहा है। प्रदेश में इनोवेश और स्टार्टअप की संस्कृति विकसित करने के लिए विश्वविद्यालय अपने संबद्ध संस्थानों में भी इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित करने जा रहा है। सेंटर स्थापित करने में इनोवेशन हब की टीम संबद्ध संस्थानों का मार्गदर्शन और सहयोग करेगी। दरअसल, प्रदेश सरकार स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित करना चाहती है। ऐसे में विश्वविद्यालय अपने संबद्ध संस्थानों को सेंटर बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस क्रम में कुलपति प्रो. जेपी पांडेय संबद्ध संस्थानों के चेयरमैन के साथ ऑनलाइन बैठक कर इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित करने पर चर्चा करेंगे। इस दौरान यूपी स्टार्टअप पॉलिसी 2020 के तहत इन्क्युबेशन इंफ्रास्ट्रक्चर निर्मित करने, संस्थान की इन्क्युबेशन एंड स्टार्टअप पॉलिसी सहित कई चर्चा होगी। विश्वविद्यालय अपने छात्रों को इनोवेशन और स्टार्टअप के लिए लगातार प्रेरित कर रही है।