Thursday , November 14 2024

लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव : ‘शब्दो में है दूरी कांटे, कभी न इनमे धार धरो…’

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट और प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वावधान में शहीद पथ स्थित अवध शिल्प ग्राम खुला क्षेत्र में चल रहे लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव में सोमवार को सुकन्या सेवा संस्थान द्वारा शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी की स्मृति में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। डॉ. शोभा दीक्षित की अध्यक्षता में हुए कवि सम्मेलन में सोमनाथ कश्यप ने कहा ‘राजनीति के गिरगिट सच्चे निकल पड़े हैं गांव हमारे…’, निशा सिंह नवल ने ‘भले ही लाज चुभे शूल मेरे पावों में, सफर को छोड़के घर लौटना कुशल नही’, शरद पाण्डेय शशांक ने ‘देखता हूं जब देश का अहित लोचनों से, मेरे छंद जलते अंगार बन जाते हैं’ सुनाया।

दीपक शर्मा ने ‘दौलत हो या शोहरत कहीं पड़ जाए न गले, मतलब से ज्यादा कुछ भी कमाता नहीं हूं मैं, डॉ. शोभा दीक्षित ने ‘मेरे दिल में तू रहने आ गया है, मेरा दिल भी ठिकाना पा गया है’, चन्द्र देव दीक्षित ने ‘शब्दो में है दूरी कांटे कभी न इनमे धार धरो, घाव नही भरते हैं इनमे सोच समझ कर वार करो’ सुनाकर वाहवाही लूटी। इसके अलावा संदीप अनुरागी, आशुतोष, अर्चना सिंह ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को आह्लादित किया।

शालिनी श्रीवास्तव के संयोजन में नित्या डांस अकादमी के कलाकारों अनिका, आरोही, नित्सा, प्रावी, कौस्तुभ, अमायरा, वैभव, सृष्टि, राखी, सांची, आनन्दी, सोनाल और तनुश कुमार ने फिल्मी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं अवतिक और अग्रिम ने अपने सुमधुर आवाज में गीतों को सुनाकर अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा। अनन्या सिंह ने गिटार पर देश भक्ति गीतों की धुने बजाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।