Sunday , December 8 2024

बाल निकुंज : भाषण प्रतियोगिता में पल्टन छावनी शाखा का रहा दबदबा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा में सोमवार को यूनिसेफ दिवस के अवसर पर “चिल्ड्रेन वेलफेयर में यूनिसेफ का योगदान” विषय पर अन्तरशाखीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राइमरी, जूनियर और सीनियर ग्रुपों में हुई प्रतियोगिता में सभी शाखाओं से चयनित 15 छात्रों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के प्राइमरी वर्ग में बाल निकुंज विद्यालय बेलीगारद के कक्षा चार के दर्पण पांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर और सीनियर वर्गों में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी के क्रमशः कक्षा 8 की रिया यादव तथा कक्षा 9 की अविका दीक्षित प्रथम विजेता घोषित किए गए। आयोजन की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज कोऑर्डिनेटर के द्वारा सभी विजेताओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में पारस शुक्ला, श्वेता शुक्ला एवं दीपिका शुक्ला शामिल थे। 

प्रिंसिपल रश्मि शुक्ला ने सभी विजेताओं एवं जजेस की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, उप प्रधानाचार्य शैलेंद्र सिंह, इंचार्ज एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे।