Thursday , December 26 2024

ऑनलाइन नहीं बाजारों से करें खरीदारी –  संदीप बंसल

 लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। देश की विरासत और इतिहास को बचाना है तो ऑनलाइन के बजाय बाजारों से खरीदारी करनी होगी, वरना नगर और महानगर दोनों के बाजार समाप्त हो जाएंगे। उक्त विचार अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने गुरुवार को अपील जारी करते हुए व्यक्त किए। संदीप बंसल ने कहा कि अमेरिका में अपंग लोगों के लिए या अत्यंत वृद्ध जनों के लिए यह ऑनलाइन व्यवस्था प्रारंभ की गई थी। परंतु दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आज पूरे भारत में इस ऑनलाइन प्रक्रिया ने हमारी देश की जनता को अपने आगोश में ले लिया है। इसके दुष्परिणाम आने वाले दिनों में पता लगेंगे जब यह बहुराष्ट्रीय कंपनियां बाजार पर अपना एकाधिकार कर लेंगे। कहीं ना कहीं ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह यह बहुराष्ट्रीय कंपनियां हर घर तक पहुंच चुकी है।

 संगठन के पदाधिकारी ने ऑनलाइन छोड़ बाजार जाए की तख्तियां लेकर अपील जारी की। इस दौरान संगठन के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश छाबलानी, प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, लखनऊ के महामंत्री रमेश सिंह, लखनऊ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज गौतम, सोशल मीडिया प्रभारी असीम चंद्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।