Monday , December 9 2024

42 वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है लायंस क्लब बलरामपुर

बलरामपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लायंस क्लब बलरामपुर का 42वाँ अधिष्ठापन एवं चार्टर समारोह महाराजा अग्रसेन मन्दिर में भव्यतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद मंडलाधीश लायन तज़िंदर पाल सिंह ने बताया कि लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था है, जिसकी शाखायें पूरे विश्व में हैं। लायंस क्लब बलरामपुर पिछले 42 वर्षों से समाजसेवा के प्रशंसनीय कार्य कर रहा है, जिसका एक उदाहरण पन्नालाल सरावगी लायंस नेत्र चिकित्सालय है।

उपमंडलाशीष द्वितीय लायन डा. आरसी मिश्रा ने आठ नए सदस्यों को शपथ दिलाई। उपमंडलाधीश प्रथम लायन मुकेश जैन ने अध्यक्ष लायन निष्काम गुप्ता एवं उनकी टीम के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। निवर्तमान मंडलाधीश लायन बीएन चौधरी ने चार्टर समारोह सम्पन्न कराया। क्लब के एकमात्र संस्थापक सदस्य लायन अशोक गुप्ता को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया। पूर्व मंडलाधीश लायन जीएन मेहरोत्रा ने अध्यक्ष, उनकी टीम तथा सदस्यों को सभी लायन लीडर्स की ओर से शुभकामनाएँ प्रदान की। कार्यक्रम में ज़ोन चेयरपर्सन लायन डा. मृणाल पाण्डे सहित गोण्डा, बहराइच, लखनऊ व बलरामपुर के अनेक लायन सदस्य उपस्थित रहे।

उक्त सभी जानकारी देते हुए क्लब के मार्केटिंग एवं कम्युनिकेशन चेयरपर्सन तथा ब्लड डोनेशन चेयरमैन लायन आलोक अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब बलरामपुर द्वारा कलवारी ग्राम को कैटरेक्ट मुक्त बनाने का अभियान भी शुरू किया जा चुका है, जिसे अतिशीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अधिष्ठापन एवं चार्टर समारोह में रोटरी क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष व सचिव, अग्रवाल सभा के सहसचिव सहित अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लायन अरुण गुप्ता, लायन प्रद्युम्न सिंह, लायन प्रदीप मेहरोत्रा, लायन मनीष तुलस्यान, लायन उमेश अग्रवाल, लायन साकेत तुलस्यान, लायन आशुतोष अग्रवाल सहित अन्य सभी लायन सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।