Thursday , December 26 2024

क्रिमिनोलॉजी में लगभग हर विषय के विद्यार्थियों एवं विशेषज्ञों की आवश्यकता


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय अलीगंज में “Introduction to Criminology Career and Prospects” विषय पर शनिवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी के नेतृत्व में आराधना एवं उपासना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद और डॉ. श्रद्धा द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो. नलिनीं एवं डॉ. मनोज शर्मा बतौर मुख्य अतिथिउपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता पार्थ शर्मा थे, जो कि IIRIS Consulting Pvt. Ltd. और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए है और संबंधित विषय के कई शोध पत्र प्रकाशित कर चुके है। कार्यक्रम का प्रारम्भ डॉ. अरविंद द्वारा किया गया। जिसके पश्चात पार्थ शर्मा ने क्रिमिनोलॉजी के विभिन्न आयामो के बारे में तात्कालिक केस के माध्यम से प्रकाश डाला। उन्होंने क्रिमिनल साइकोलॉजी एवं साइकोलॉजिकल् ऑटोप्सी जैसे कुछ नये विषयों की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया कि क्रिमिनोलॉजी में लगभग हर विषय के विद्यार्थियों एवं विशेषज्ञों की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अंत में डॉ. श्रद्धा द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। महाविद्यालय से प्रो. रश्मि बिश्नोई, डॉ. संजय एवं महाविद्यालय की छात्रायें उपस्थित थी।