Friday , December 27 2024

एसआर ग्लोबल : ‘उड़ान – 2023′ में मनमोहक प्रस्तुति से बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध

प्री प्राइमरी के कक्षा प्ले ग्रुप, नर्सरी व केजी के छोटे छोटे बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

बक्शी का तालाब को शहर का अभिन्न अंग बनाने में एसआर ग्रुप की अहम भूमिका : बृजेश पाठक

लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा/टेलीस्कोप टुडे)। एसआर ग्रुप ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। पवन सिंह चौहान और उनकी टीम के सदस्य व्यवस्थित तरीके से शिक्षा की अलख जगाने का कार्य निरंतर कर रहे है। शिक्षा के क्षेत्र में उच्च कोटि की व्यवस्था करना बहुत ही सराहनीय कार्य है।शुक्रवार शाम एसआर ग्लोबल स्कूल बक्शी का तालाब में आयोजित आठवें वार्षिकोत्सव ‘उड़ान 2023’ में उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहीं।

कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करने के बाद उन्होंने कहाकि ग्रामीण क्षेत्र कहा जाने वाला बक्शी का तालाब आज एसआर ग्रुप की वजह शहर का अभिन्न अंग बन गया है और तेजी से तरक्की कर रहा है।  उन्होंने एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटशंस के प्रयासों की सराहना करते हुए चेयरमैन पवन सिंह चौहान के समर्पण की तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि इस इलाके के बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए एसआर ग्रुप अतुलनीय कार्य कर रहा है।

वार्षिकोत्सव ‘उड़ान 2023’ में राजधानी सहित आसपास के जिलों के महान हस्तियों एवं शिक्षाविदों का समागम हुआ। खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, विधायक योगेश शुक्ला, जयदेवी कौशल, भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति एनबी सिंह, मंत्री गण, एमएलए, एमएलसी, नगर पंचायत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष, समस्त ब्लाक प्रमुख, समस्त जिला पंचायत सदस्य, सभासद एवं पार्षद, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य, शासन एवं प्रशासन के अधिकारी, विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक गण, अभिभावक सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहें। विद्यालय के चेयरमैन एमएलसी पवन सिंह चौहान, वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने समस्त गणमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

धमाकेदार प्रस्तुति से बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध

इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही मनमोहक व भावविभोर कर देने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्री प्राइमरी के कक्षा प्लेग्रुप, नर्सरी व केजी के छोटे छोटे बच्चों ने जो अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी वह अद्वतीय रही। इसी श्रंखला में प्रेप के बच्चों द्वारा “सर्कस” व “पंजाबी भांगड़े” की प्रस्तुति सभी अभिभावकों व समस्त अतिथियों के आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कक्षा 3 की छात्राओं द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” की अद्भुत प्रस्तुति दी गयी जो हमारे समाज को एक सन्देश देने में सफल रही। कक्षा 11 की छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण के आधार पर “तू शक्ति” पर बड़ा ही मनोहारी दृश्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाते हुए जूनियर कक्षाओं के छात्रों द्वारा “इंडियन आर्मी” व “सेव नेचर” के दृश्यों को बड़ी ही सुन्दरता के साथ मंच पर उतारा गया। कार्यक्रम के बीच – बीच में कक्षा 10, 11, व 12 के स्टूडेंट्स ने गुजराती गरबा, राजस्थानी नृत्य तथा पंजाबी व हरियाणवी भांगड़े प्रस्तुत किये गए। जिसके फलस्वरूप सभी ने अलग प्रान्तों की यादें ताजा की। विद्यालय का यह वार्षिकोत्सव कई मामलों में अद्वितीय रहा। इसअवसर पर कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त अतिथियों के रात्रिभोज की भी व्यवस्था विद्यालय के चेयरमैन व एमएलसी पवन सिंह चौहान द्वारा की गयी थी। कार्यक्रम के अन्त में उपप्राचार्या शालिनी श्रीवास्तव ने सभी गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके उपरान्त राष्ट्रगान के साथ इस यादगार कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ।