Sunday , January 19 2025

फोर्टिस हॉस्पिटल : ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान के लिए बना “साइक्लोथॉन 2023” का महत्वपूर्ण हिस्सा

नोयडा (टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर के अग्रणी हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा ने ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह के दौरान आयोजित “साइक्लोथॉन 2023” में भाग लेकर ब्रेस्ट कैंसर अनुसंधान के लिए जागरूकता और धन जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फोर्टिस हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा के सहयोग से होटल क्राउन प्लाजा द्वारा आयोजित साइक्लोथॉन में लगभग 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह साइक्लोथॉन ग्रेटर नोएडा के डीकैथलॉन से शुरू हुआ और क्राउन प्लाजा, ग्रेटर नोएडा में समाप्त हुआ। इस दौरान प्रतिभागियों ने 20 किमी और 10 किमी के अपने लक्ष्य को पूरा किया। 

फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा ने इस कार्यक्रम के लिए एम्बुलेंस और चिकित्सा, मुफ्त चिकित्सा जांच सेटअप और जांच वाउचर प्रदान किए। एक एम्बुलेंस कार्डियक लाइफ सपोर्ट से लैस साइक्लोथॉन के दौरान साइकिल चालकों के साथ चलती रही और एक अन्य एम्बुलेंस को समापन बिंदु पर तैनात किया गया था। साइक्लोथॉन के बाद प्रतिभागियों के शरीर के महत्वपूर्ण अंगों की जांच की गई। इस अवसर पर साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा की तरफ कस्टमाइज्ड कूपन के रूप में प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए गए। 

फोर्टिस अस्पताल ग्रेटर नोएडा के कॉरपोरेट मार्केटिंग हेड, ललित पांडे ने कहा, “हम इस महत्वपूर्ण उद्देश का समर्थन करते हुए साइक्लोथॉन 2023 में भाग लेने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। भारत में ब्रेस्ट कैंसर आम बीमारी बनती जा रही है। इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाना और प्रारंभिक स्तर पर ही इसका पता लगाने और उपचार के महत्व पर जोर देना महत्वपूर्ण हो गया है। यह कार्यक्रम लोगों को इस मामले में जागरूक करने और ब्रेस्ट कैंसर अनुसंधान को बढ़ावा देने का एक अनुकरणीय माध्यम है। हम भविष्य में भी हृदय स्वास्थ्य और कैंसर के बारे में जागरूकता के लिए ग्रेटर नोएडा में विश्वविद्यालयों वअन्य संस्थानों के सहयोग से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।”