Monday , December 9 2024

“बड़ा सच्चा है माँ का दरबार, मइया का जवाब नहीं…”

विशाल माँ भगवती जागरण सम्पन्न

“लगे है प्यारा दरबार मइया का…”

लखनऊ। जब प्रिया गुप्ता ने “लगे है प्यारा दरबार मइया का…”, “बड़ा सच्चा है माँ का दरबार, मइया का जवाब नहीं…” जैसे भजनों को प्रस्तुत किया तो वहाँ मौजूद भक्त झूम उठे। मौका था दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर समिति की ओर से शारदीय नवरात्रि पर विशाल माँ भगवती जागरण का। सेक्टर-‘ए’, सीतापुर रोड योजना कालोनी में आयोजित जागरण की शुरूआत पूजन व ज्योति प्रज्ज्वलन के बाद भगवान श्री गणेश की वन्दना से हुई। जिसके पश्चात किरण ने “कितने दिनों बाद आई रात भजन की…”, “सुन ले माता शेरोवाली…”, “हे माता शेरावाली उपकार कर दे…” सहित नेहा जागरण पार्टी के कलाकारों ने माँ के कई गीत प्रस्तुत किए। पूरी रात्रि चले जागरण में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई श्रीगणेश, मां दुर्गा, हनुमान जी, राधाकृष्ण व फूलों की होली सहित कई अद्भुत झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं। कार्यक्रम में विधायक डा. नीरज बोरा व योगेश शुक्ला, एमएलसी पवन सिंह चौहान, पार्षद मान सिंह यादव, सपा नेता दीपक रंजन, आयोजन समिति के रत्नेश सिंह तोमर, महिपाल सिंह, अतुल मिश्रा, शम्भू शरण वर्मा सहित काफी संख्या में माँ के भक्त मौजूद थे।