लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत त्योहारों का देश है और हर त्यौहार केवल एक ही शिक्षा देता है “सत्य धर्म सर्वोपरि है।” इसी श्रृंखला में दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम के प्रांगण में शनिवार को दशहरा की विशेष सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभा का प्रारंभ संस्कृत के सुंदर श्लोक से हुआ।


तत्पश्चात समूह गान तथा नृत्य के माध्यम से बच्चों ने प्रभु श्रीराम की कथा का वर्णन करते हुए जीवन से बुराइयों को त्यागने की प्रेरणा दी। सभा के अंत में रावण दहन हुआ जिसमें बच्चों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। प्रधानाचार्य नीरू भास्कर ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि दशहरा रावण दहन के साथ ही हमें अपने मन की बुराइयों को त्यगने और महापुरुषों के दिखाए पथ पर चलने का संकल्प लेने का त्योहार है। इसी से सभ्य और स्वस्थ्य समाज की स्थापना सम्भव है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal