Monday , December 9 2024

Lucknow University : वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव 31 अक्टूबर से, तैयारियां तेज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जानकीपुरम स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर में आयोजित होने वाले वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव संस्कृति सुरभि की तैयारियां जोरों पर है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की देखरेख में लखनऊ विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स एवं कल्चरल कमेटी के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में 50 से अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमे राजधानी के तमाम उच्च शिक्षण संस्थानों के बच्चे प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हैं।

इसी क्रम में गुरुवार को द्वितीय परिसर के निदेशक प्रो. बीडी सिंह, स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रो. अनुराग श्रीवास्तव, लीगल सेल के डायरेक्टर प्रो. आनन्द विश्वकर्मा, कैम्पर के उप कुलानुशासक प्रो. मोहम्मद अहमद खान, लखनऊ विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स ऐंड कल्चरल कमेटी के अध्यक्ष डॉ. उग्रसेन वर्मा एवं डायरेक्टर प्रो. सतीश पांडेय ने तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए।  खेलो एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ के इस महाकुंभ का शुभारंभ 31 अक्टूबर को होगा जो 4 नवंबर तक चलेगा।