Monday , December 9 2024

Lucknow University : “रंगताली” में पारंपरिक डांडिया लोक संगीत की धुनों पर किया नृत्य

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ विश्वविद्यालय, द्वितीय परिसर में सोमवार को प्रोवोस्ट डॉ. अनुपमा, सहायक प्रोवोस्ट डॉ. ऋतु, हॉस्टल की निवासियों और लावण्या हॉल के कर्मचारियों द्वारा आयोजित डांडिया कार्यक्रम “रंगताली” के साथ नवरात्रि की भावना का जश्न मनाया। कार्यक्रम की शोभा गर्ल्स हॉस्टल की प्रोवोस्ट, असिस्टेंट प्रोवोस्ट और विश्वविद्यालय की फीमेल फैकल्टी ने बढ़ाई। सभी ने छात्राओं द्वारा तैयार किए गए सांस्कृतिक प्रदर्शन की सराहना की और पारंपरिक डांडिया लोक संगीत की धुनों पर पूरी गर्मजोशी और जोश के साथ नृत्य किया। बारिश भी छात्राओं के उत्साह को कम नहीं कर पाई। हॉस्टल को विविध रंगों से सजाया गया, जिसने नवरात्रि महोत्सव  और आने वाले दशहरा पर्व में चार चांद लगा दिए।