Monday , December 9 2024

महिलाओं को प्रति माह स्वयं करना चाहिये अपना स्तन परीक्षण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आशियाना क्षेत्र में “कैंसर मुक्त भारत” शिविर में महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही उन्हें स्तन कैंसर के प्रति जागरुक किया गया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड सुपरिडेंट शशि मिश्रा (आयुष मिशन) ने शिविर मे उपस्थित महिलाओं को स्तन कैंसर के कारण, लक्षण व उपचार के प्रति जागरुक करते हुए कहाकि महिलाओं को प्रति माह अपना स्तन परीक्षण स्वयं करना चाहिए। यह सबसे पहला और आसान रास्ता है स्तन कैंसर से बचाव का, जो महिलाएं जोखिम को समय रहते पहचान लेती है। वह कैंसर जैसी घातक बीमारी से स्वयं को बचा सकती है।

संस्था की संस्थापिका डॉ. नीलू त्रिवेदी ने महिलाओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया जिसमें महिलाओं का वजन, बीपी, शुगर, थायराइड व निशुल्क दवाइयां विपरीत की गई। कार्यक्रम संयोजिका श्रुति प्रिया के माध्यम से उपस्थित महिलाओं को सुरक्षित माहवारी के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सेनेटरी पैड का वितरण किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रवीना भूषण, शशी पांडे, डॉ. अवधेश वर्मा मौजूद रहे।