Thursday , November 14 2024

मानसिक स्वास्थ्य के लिए साहित्य का अध्ययन व मेडिटेशन जरूरी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्नाकोत्तर महिला महाविद्यालय अलीगंज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी के नेतृत्व में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। मुख्य वक्ता डॉ. राजीव यादव ने कहाकि मानसिक स्वास्थ्य के लिए साहित्य का अध्ययन बहुत जरूरी है। उन्होंने सिगमंड फ्रायड के बुक इंटरप्रिटेशन ऑफ़ ड्रीम्स की भी चर्चा की।

दूसरी मुख्य वक्ता डॉ. श्वेता भारद्वाज ने मानसिक स्वास्थ्य के लिए मेडिटेशन को बहुत जरूरी बताया और छात्राओं, प्राध्यापकों को मेडिटेशन कराया। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता और क्विज  प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान प्रभारी अरविंद और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रश्मि अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. पूनम वर्मा और डॉ. मीनाक्षी शुक्ला के साथ छात्राएं उपस्थित रही।