Friday , December 27 2024

लखनऊ विश्वविद्यालय : 63 यूपी बीएन एनसीसी के कैडेट्स ने निकाली स्वच्छ भारत रैली

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। 63 यूपी बीएन एनसीसी, लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्वच्छ भारत रैली का आयोजन किया। लखनऊ विश्वविद्यालय में 63 यूपी बीएन एनसीसी राष्ट्रीय कैडेट कोर की एक प्रतिष्ठित इकाई है। यह अनुशासन और देशभक्ति के मूल्यों को बढ़ावा देते हुए देश के युवाओं को जिम्मेदार और सामाजिक रूप से जागरूक नागरिक बनाने के लिए समर्पित है।

स्वच्छता को बढ़ावा देने और स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जागरूकता पैदा करने के प्रयास में, लखनऊ विश्वविद्यालय में 63 यूपी बीएन ने एक उत्साही स्वच्छ भारत रैली का आयोजन किया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्ष कुमार झा, एसएम, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश तिवारी और एसोसिएट एनसीसी अधिकारी मेजर आर.के. की कुशल देखरेख, मेजर किरण लता डंगवाल की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।

स्वच्छ भारत रैली लखनऊ विश्वविद्यालय के कला चतुर्भुज में शुरू हुई, जिसमें कैडेट गर्व से स्वच्छ भारत लोगो और नारे प्रदर्शित करने वाले बैनर पकड़े हुए थे।

रैली के दौरान, एनसीसी कैडेटों ने जोरदार नारे लगाए और दर्शकों के साथ स्वच्छता और स्वच्छ भारत अभियान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने में लगे रहे। कैडेटों द्वारा प्रदर्शित उत्साह ने उपस्थित लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ भारत के आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

सीनियर अंडर ऑफिसर (एसयूओ) भाविनी बहुगुणा और अंडर ऑफिसर (यूओ) आदर्श मिश्रा की देखरेख में आयोजन हुआ। जिन्होंने स्वच्छ भारत रैली के सुचारू संगठन और निष्पादन को सुनिश्चित किया।