नवयुग रेडियंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ यूथ कॉन्क्लेव का आयोजन
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नवयुग रेडियंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजेंद्र नगर में छात्राओं के मध्य कई प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए यूथ कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के कई विद्यालयों ने शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य बी. सिंह और मुख्य अतिथि श्रद्धा सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर किया। गणेश वंदना से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
विद्यालय का प्रांगण विभिन्न विद्यालयों से आए रंग-बिरंगे परिधानों से सजे छात्र एवं छात्राओं के कलरव से गूंज उठा। अंतर विद्यालयी प्रतियोगिता (यूथ कांक्लेव) के अंतर्गत विभिन्न क्लब के द्वारा अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कोहरेंस में नुक्कड़ नाटक, स्लोगन राइटिंग, विज्ञापन, मोनो एक्टिंग रैप सिडी, रोल प्ले, सोलो सिंगिंग, रंगोली, पेंसिल स्केचिंग, प्रोजेनी में राइमिंग, फैंसी ड्रेस एलोक्यूशन, पेटल्स में कोलॉज, मोनो एक्टिंग पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन और कॉलेज मेकिंग प्रतियोगिता रखी गई। समारोह में आयोजित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य बी सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।