लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के आवाहन पर पुरानी पेंशन की बहाली, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12,18 एवं 21 को यथावत अधिनियमित रूप में माध्यमिक शिक्षा अधिनियम में समाहित किए जाने, वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन एवं सेवाशर्ते लागू किए जाने, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा अनुमन्य किए जाने, वंचित तदर्थ शिक्षकों का विनियमितकरण एवं बकाया, वेतन भुगतान आदि राज्य सरकार को पूर्व प्रेषित ज्ञापन तथा प्राइमरी सहित अन्य घटक सगठनों की मांगो पर कार्यवाही की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा निदेशालय, विद्या भवन, निशातगंज में 9 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से धरना प्रदर्शन करेंगे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा. आरपी. मिश्र ने कहा कि सरकार की शिक्षा एवं शिक्षकों के प्रति उपेक्षापूर्ण नीति के कारण प्रदेश का शिक्षक समुदाय आक्रोशित है। मुख्यमंत्री को धरना एवं प्रदर्शन के माध्यम से अनेक बार ज्ञापन दिए जा चुके है। किन्तु सरकार द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नही की जा रही, जिससे बाध्य होकर संघर्ष करना पड़ रहा है।
जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि धरने में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. दिनेश चन्द्र शर्मा, उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के संयोजक एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं विधान परिषद में नेता शिक्षक दल ध्रुव कुमार त्रिपाठी के अलावा उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के घटक सगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मिलित होगे।