Tuesday , September 17 2024

बाल निकुंज : रघुपति राघव राजाराम संग गूंजा जय श्रीराम

समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से किया मंत्रमुग्ध

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग सभागार में गांधी शास्त्री जयंती के अवसर पर आयोजित अंतरशाखीय नृत्य प्रतिभा प्रदर्शन में भारतीय संस्कृति की झलक दिखी। जिसमें सभी शाखाओं के कक्षा 9 व 11 के 30 नृत्य समूहों में लगभग 450 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

मां सरस्वती वंदना व प्रथम पूज्य श्रीगणेश की स्तुति से शुरू हुए कार्यक्रम में हनुमान स्तुति “श्री गुरु चरण सरोज रज…” व “बांके बिहारी लाल…” पर नृत्य की प्रस्तुति से स्टूडेंट्स ने माहौल भक्तिमय कर दिया। वहीं एक से बढ़कर एक धमाकेदार प्रस्तुति से धमाल मचाया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद सेवानिवृत्त जिला जज चंद्र मोहन दीक्षित, विशिष्ट अतिथि समाजसेविका माला दीक्षित, एमडी एचएन जायसवाल ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। 

बतौर मुख्य अतिथि मौजूद सेवानिवृत्त जिला जज चंद्र मोहन दीक्षित ने सबसे बड़ा गुरुमंत्र बताते हुए कहा कि आपको आगे बढ़ना है और जीवन मे कुछ बनना है तो गुरु का सम्मान जरूर करें, सफलता अवश्य मिलेगी। आज मैं जो कुछ भी हूँ वो माता पिता व गुरुओं के आशीर्वाद से बना हूँ। माता पिता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहाकि अनुशासन बनाये रखें, गुरुओं व माता पिता का सम्मान करें। गलत राह पर जाने से बचे और लक्ष्य बनाकर आगे बढ़े, सफलता जरूर मिलेंगी। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, इंचार्जेस, टीचर्स एवं अभिभावक उपस्थित रहे।