Friday , December 6 2024

जानकीपुरम वार्ड द्वितीय में चला स्वच्छता अभियान, किया श्रमदान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को जगह जगह स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में जानकीपुरम वार्ड द्वितीय में पार्षद राजकुमारी मौर्य ने इस अभियान से जुड़ते हुए अपने वार्ड जानकीपुरम द्वितीय में CISF के जवानों, नगर निगम के सफाई कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के साथ श्रमदान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति, पिछले कुछ वर्षों में पूरे देश में जागरूकता बढ़ी है और आज यह एक जन आंदोलन का स्वरूप बन गया है। इस मौके पर CISF के डिप्टी एसपी बीआर सिंह, इंस्पेक्टर सौरभ माथुर, अनिल बाथम, बीके श्रीवास्तव, भाजपा वार्ड अध्यक्ष सर्वेश सिंह, सुशील सिंह, राजेश श्रीवास्तव, शीला मिश्रा, कृष्ण कुमार जोशी, दिनेश गुप्ता, दाताराम शुक्ल, सीबी यादव, भाजपा मंडल महामंत्री संजय तिवारी भी मौजूद रहे।