Wednesday , December 4 2024

बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइंसेज : स्टूडेंट्स संग टीचर्स व स्टाफ ने ली स्वच्छता की शपथ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइंसेज में “स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रार्थना सभा में संस्थान के प्राचार्य डॉ. गिरीश चन्द्र पाठक ने समस्त छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

सभी ने महात्मा गांधी के सपनों के अनुसार व्यक्तिगत एवं सामूहिक प्रयास के माध्यम से पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्थान की उप-प्राचार्या डॉ. ऋचा दुबे, समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।