Friday , December 6 2024

AKTU : सभी संस्थानों में रहेगी तीसरी आंख की नजर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से जुड़े सभी संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन पर कुलसचिव रीना सिंह ने पत्र जारी कर सभी संस्थानों को सीसीटीवी कैमरा लगाने और उसे आईसीसीसी और आईटीएमएस से कनेक्ट करने को कहा है। साथ ही इसकी सूचना विश्वविद्यालय को मेल के जरिये देने को कहा गया है। जिससे कि शासन की मंशानुसार सेफ सिटी परियोजना का क्रियान्वयन हो सके। आपको बता दें कि विश्वविद्यालय से पूरे प्रदेश में साढ़े सात सौ से ज्यादा संस्थान जुड़े हैं। जिसमें इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी, आर्किटेक्चर सहित अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होती है।