Sunday , January 19 2025

सिटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में धूमधाम से मनाया गया फॉर्मेसी दिवस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। सिटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस बाराबंकी के फॉर्मेसी डिपार्टमेंट में फार्मेसी दिवस धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद अरूण रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद सिटी ग्रुप ऑफ कॉलेज की प्रबन्धक डॉ. ममता श्रीवास्तव, समस्त शिक्षकों एवं छात्रों की प्रशंसा करते हुए महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सरकार सभी छात्रों को डिजिटल शिक्षा नीति से जोड़ने का हर कार्य कर रही है। मुख्य अतिथि अरुण रावत और सीजीसी के मैनेजिंग डॉयरेक्टर अनमोल श्रीवास्तव ने छात्रों को टैबलेट वितरित किया।  कॉलेज के छात्रों ने विभिन्न कला के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया।