Monday , December 9 2024

AKTU : दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज के जेईइ्र मेंस के तहत बीटेक और नाटा के जरिये पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया गुरूवार से शुरू हो गयी। पहले दिन ऑनलाइन चॉइस फिलिंग एल्टरेशन एंड लॉकिंग की प्रक्रिया हुई। इसका सीट अलॉटमेंट शुक्रवार को किया जाएगा। जबकि सीयूईटी यूजी और पीजी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन चॉइस फिलिंग अल्टरेशन एंड लॉकिंग 22 सितंबर को होगा। इसका सीट अलॉटमेंट 23 सितंबर को किया जाएगा। आपको बता दें कि प्रथम राउंड की काउंसलिंग के तहत 23454 सीटों के अलॉटमेंट के सापेक्ष जेईई मेंस के तहत बीटेक में 19243 अभ्यर्थियों ने सीट कन्फर्मेशन फीस जमा किया है। इसी तरह नाटा के तहत बीआर्क में 156 आवंटित सीटों के सापेक्ष 93 ने फीस जमा किया है। आपको बता दें कि सीट कंफर्मेशन फीस सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 20 हजार रूपये है जबकि एससी और एसटी अभ्यर्थियों को सीट कन्फर्मेशन फीस के रूप में 12 हजार रूपये जमा करना है। समन्वयक प्रो. अरूण कुमार तिवारी ने बताया कि दूसरे राउंड की काउंसलिंग गुरूवार से सुचारू रूप से शुरू हो गयी।