Monday , December 9 2024

महर्षि यूनिवर्सिटी : इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग की कार्यशाला में हुई विश्वकर्मा पूजा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी के महर्षि स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग की कार्यशाला में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन भव्यता से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सपन अस्थाना (अधिष्ठाता शैक्षणिक, महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी) ने विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना से किया। जिसके पश्चात प्रसाद स्वरूप सब्जी-पूड़ी एवं बूंदी वितरित किया गया।

महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी के कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव, कुलपति प्रो. भानू प्रताप सिंह, कुलसचिव प्रो. अखण्ड प्रताप सिंह, वित्त अधिकारी वरुण श्रीवास्तव ने सभी को बधाई प्रेषित की। विश्वकर्मा पूजा का संचालन डॉ. कल्याण अचरज्या (डीन, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी), रश्मि राकेश (असिस्टेंट प्रोफेसर) एवं पवन चौधरी द्वारा किया गया।