Monday , December 9 2024

AKTU : बीटेक में प्रवेश के लिए 18105 ने कराया चॉइस फिलिंग

– ऑनलाइन चल रही है काउंसलिंग प्रक्रिया

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध इंजीनियरिंग एवं आर्किटेक्चर कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के तहत चॉइस फिलिंग और लॉकिंग के दूसरे दिन शनिवार को बीटेक के लिए 18105 छात्रों ने चॉइस फिलिंग की। जबकि बीआर्क के लिए 144 ने यह प्रक्रिया पूरी की। वहीं सीयूईटी यूजी और पीजी के लिए शनिवार से चॉइस फिलिंग शुरू हुई। पहले दिन सीयूईटी यूजी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 1214 ने चॉइस फिलिंग की। जबकि एमबीए और एमसीए में प्रवेश के लिए 845 अभ्यर्थियों ने चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया को पूरा किया। आपको बता दें कि बीटेक और बीआर्क पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 17 सितंबर तक चलेगी। जबकि 18 सितंबर को सीट अलॉटमेंट होगा। वहीं सीयूईटी यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के तहत बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, बीटेक एग्रीकल्चर, बीडेस, बीएचएमडीसी, बीएफए, बीएफएडी, बीवोक, बीटेक, बीफार्मा लेटरल इंट्री व एमबीए व एमसीए में प्रवेश के लिए चॉइस फिलिंग 18 सितंबर तक चलेगी। इनमें सीट अलॉटमेंट 19 सितंबर को होगा। बीटेक में एडमिशन के लिए इस बार 33,800 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। बीटेक में एडमिशन जेईई मेंस की रैंकिंग के आधार पर लिया जा रहा है। माननीय कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया में छात्रों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। समन्वयक प्रो0 अरूण कुमार तिवारी ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

बीफार्मा में प्रवेश के लिए दूसरे दिन करीब 1000 ने कराया पंजीकरण

विश्वविद्यालय से संबद्ध फॉमेर्सी संस्थानों में प्रवेश के लिए पंजीकरण के दूसरे दिन 1000 से ज्यादा ने पंजीकरण कराया। आपको बता दें कि प्रवेश के लिए पंजीकरण, डॉक्यूमेंट अपलोड करने की प्रक्रिया 15 से 22 सितंबर तक चलेगी।