
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बख्शी का तालाब स्थित आरआर ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स में इंजीनियर्स दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इंजीनियर्स दिवस पर हुए कार्यक्रमों का शुभारम्भ संस्थान के संयुक्त सचिव चित्रांशु अग्रवाल, निदेशक प्रो. (डॉ.) सूर्य प्रकाश त्रिपाठी एवं डीन एकैडमिक दुर्गेश वर्मा ने किया। चित्रांशु अग्रवाल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए इंजीनियर्स दिवस के महत्व को समझाया और कहाकि आज राष्ट्र निर्माण में इंजीनियरों की तरफ से किये गए प्रयासों को सलाम करने का दिन है। ये दिन देश के महान इंजीनियर और भारत रत्न एम. विश्वेश्वरैया को समर्पित है। एम. विश्वेश्वरैया ने राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दिया था, इसलिए उनके जन्मदिवस के दिन 15 सितम्बर को देश में इंजीनियर्स दिवस मनाया जाता है। पोस्टर प्रतियोगिता एवं वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता में छात्रों ने तरह तरह के मॉडल व पोस्टर बनाये। विजेता छात्रों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर विकास सिंह, चीफ प्रॉक्टर विजय बहादुर सिंह, प्रथम वर्ष कोआर्डिनेटर आशुतोष शुक्ल एवं मनोज सचान, उपप्राचार्य शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी सहित अन्य संकाय सदस्य भी मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal