लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। बीटेक में प्रवेश लेने के लिए 33,800 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। बीटेक में प्रवेश जेईई मेंस की रैंकिंग के आधार पर होगा। जबकि सी यू ई टी के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए करीब 10000 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बीटेक में एडमिशन लेने के लिए जिन छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है वे ऑनलाइन ब्रांच और कॉलेज का विकल्प चुन सकते हैं। पहले चरण में 15 से 17 सितंबर के बीच सीट लॉक की जा सकेगी। वही बी फार्मा में एडमिशन के लिए 15 सितंबर से पंजीकरण शुरू होगा।