Thursday , December 26 2024

बंसल इंस्टीट्यूट : बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत मनाया स्वच्छता पखवाड़ा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत सीतापुर रोड स्थित बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने अत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन किया। जिसके तहत “स्वच्छता संवाद – शिक्षा और सजगता” विषय पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. अनुपम सिंह (एसोसिएट प्रोफेसर, बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) ने संवाद के जरिये बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाया। इस स्वच्छता पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता के महत्व को समझाना और उन्हें स्वच्छता की शिक्षा देना था। इसके तहत, यह कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय, अहलादपुर के छात्रों के साथ मनाया गया।छात्रों को स्वच्छता संवाद के माध्यम से समझाया गया कि स्वच्छता के अद्भुत महत्व को समझना और अपने दैनिक जीवन में इसका पालन करना कितना महत्वपूर्ण है। छात्रों को स्वच्छता शिक्षा और सजगता के माध्यम से जागरूक किया गया और उन्हें आगामी समय में स्वच्छ भारत के मिशन के प्रति सकारात्मक भावना रखने के लिए प्रेरित किया गया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के साथ-साथ, छात्रों को स्वच्छता के महत्व के साथ शिक्षा और सजगता के बारे में जागरूक करने का भी मौका मिला। इस पखवाड़े ने स्वच्छ भारत मिशन के प्रति छात्रों की सशक्त प्रतिबद्धता को बढ़ावा दिया और एक स्वच्छ और सुरक्षित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया। बायोटेक्नोलॉजी विभाग के स्टूडेंट्स ने नाटक मंचन के द्वारा स्कूल के बच्चों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के शिक्षक आशीष कुमार राय का विशेष योगदान रहा।