Sunday , January 19 2025

AKTU : कार्यपरिषद की बैठक में संस्थानों को सम्बद्धता देने पर लगी मुहर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सोमवार को कुलपति प्रो. जेपी पांडेय की अध्यक्षता में कार्यपरिषद की बैठक हुई। बैठक में संबद्धता को लेकर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद शासन से जिन संस्थानों की संबद्धता के लिए अनुमति मिली है उन्हें संबद्धता देने को मंजूरी दी गयी। इस क्रम में 756 कॉलेज को संबद्धता दी जाएगी। जबकि फार्मेसी के नए संस्थानों ने संबद्धता के लिए आवेदन किया था। विश्वविद्यालय की ओर से सत्यापन के लिए गठित निरीक्षण समिति के संस्तुति के बाद संबद्धता दिए जाने के प्रस्ताव पर हरी झंडी दी गई। जबकि एआई मशीन लर्निंग और डाटा साइंस के लिए 85 संस्थानों में सीट बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। 

वहीं, एआईसीटीई के प्रावधान के तहत ईडब्ल्यूएस के तहत 25 फीसदी सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी सहमति दी गयी। बैठक में कुलसचिव रीना सिंह ने प्रस्तावों को प्रस्तुत किया। इस दौरान वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता, आईईटी के निदेशक प्रो. विनीत कंसल के अलावा ऑनलाइन माध्यम से छत्रपति साहूजी महराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा अन्नावि दिनेश कुमार, प्रतिकुलपति प्रो. मनीष गौड़, एआईसीटीई के प्रतिनिधि रविंद्र कुमार सोनी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।