Thursday , December 26 2024

स्टूडेंट्स के लिए रोल मॉडल होता है शिक्षक – पवन सिंह चौहान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एमएलसी और एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने संस्थान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर समस्त शिक्षकों को प्रणाम करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर हमें नमन करने के साथ उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। शिक्षक अपने छात्रों के लिए रोल मॉडल होता है। शिक्षक समस्त समाज के मार्गदर्शक होते हैं। आज या भविष्य में हम जिस तरह के समाज, राष्ट्र की कल्पना करते हैं वो माता, पिता और शिक्षक की दूरदर्शिता और मार्गदर्शन पर निर्भर करेगा। विद्यार्थी अपने शिक्षक के आचार और विचार का अनुसरण करते हैं। इसलिए उनकी जिम्मेदारी समाज के प्रति अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने कहाकि शिक्षक को अपने विद्यार्थियों को समान रूप से प्रेम और मार्गदर्शन देते रहना चाहिए। 

शिक्षक दिवस के अवसर पर एसआर ग्रुप की वॉइस चेयरपर्सन निर्मला सिंह चौहान, वॉइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान, वॉइस चेयरपर्सन डॉ. सुष्मिता सिंह चौहान सहित शिक्षक, कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों को उपहार भेंट किये गये।