Sunday , January 19 2025

राष्ट्र निर्माता एवं संस्कृति पोषक होते हैं शिक्षक – प्रो. अनुराधा तिवारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज में शिक्षक दिवस के अवसर पर प्राध्यापकों एवं अन्य पाठ्यक्रमों से जुड़े शिक्षकों व कर्मचारियों को प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने प्रशस्ति पत्र देकर उनके उच्च शिक्षा एवं महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में योगदान देने के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये डॉ. पूनम वर्मा ने शिक्षक दिवस की पृष्ठिभूमि एवं राष्ट्र निर्माण में विभिन्न विभूतियों के योगदान के सन्दर्भ से सभी को परिचित कराया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने समाज में शिक्षकों को राष्ट्र के उत्थन हेतु सर्वोपरि भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल शिक्षा प्रदान कर विद्यार्थियों को जीविकोपार्जन के लिये प्रेरित ही नहीं करता बल्कि जीवन मूल्यों को प्रदान कर उन्हें संस्कृति का समर्थ पोषक बनाता है। इस अवसर पर प्रो. रश्मि बिश्नोई, प्रो. शरद कुमार वैश्य, प्रो. शिवानी श्रीवास्तव, प्रो. संजय बरनवाल, प्रो. कंचन लता, प्रो. विनीता लाल, डॉ. राजीव यादव, डॉ. क्रान्ति सिंह, डॉ. पूनम वर्मा, डॉ. विशाखा कमल, डॉ. श्वेता भारद्वाज, डॉ. रश्मि अग्रवाल, डॉ. जय प्रकाश वर्मा, डॉ. अरविन्द, डॉ. ज्योति, डॉ. रोशनी सिंह, डॉ. उषा मिश्रा, डॉ. भास्कर शर्मा, अमित राजशील, रुद्र प्रताप शर्मा, राजकुमार वर्मा, सुनील वर्मा, दिव्य जोशी, निधि शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, हितेश, विद्यांशी को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों द्वारा प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी को भी स्मारिका एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आईडीएफसी व एसबीआई बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर अलंकृत किया गया। शिक्षकों के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिये उन्हें विभिन्न प्रकार के भोजन एवं पद्वति के बारे में विवेक मिश्रा व मनीषा मिश्रा द्वारा संवाद किया गया।