Thursday , December 19 2024

AKTU : शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का हुआ सम्मान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को शिक्षक दिवस को शिक्षक सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 शिक्षकों को सम्मानित किया। साथ ही चारों घटक संस्थानों के पिछले सत्र में सेवानिवृत्त शिक्षकों का इस मौके पर सम्मान हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पद्मश्री डॉ0 एसएन कुरील ने कहा कि किसी भी सफल व्यक्ति के पीछे उसके गुरु का महत्वपूर्ण योगदान होता है। हर किसी व्यक्ति के अंदर कुछ ना कुछ विशेष होता है। गुरु उसे प्रतिभा को पहचान कर उसे तरासता और संवारता है। गुरु अपने शिष्य में आत्मविश्वास का संचार करता है जिससे वह कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकता है। साथ ही उसमें सामाजिक दायित्व का बोध कराता है और जीवन के मूल्यों को स्थापित करता है। 

कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सिर्फ पढ़ने वाला ही गुरु नहीं होता है बल्कि जिससे भी हमें कुछ ना कुछ सीखने को मिले वह सब हमारे गुरु होते हैं। हम गुरु और शिष्य दोनों हो सकते हैं। एक सर्वश्रेष्ठ गुरु हमेशा अपने शिष्य को ऐसी दिशा देता है जिससे वह खुद के साथ ही समाज के लिए आदर्श बनता है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि अपने दायित्व का राष्ट्र निर्माण को ध्यान में रखते हुए करें। 

इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद विश्वविद्यालय का कुलगीत गाया गया। स्वागत भाषण डॉ. एसएन मिश्रा और धन्यवाद कुलसचिव रीना सिंह ने दिया। संचालन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा ने किया। इस मौके पर वित्त अधिकारी सुशील गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार, आईईटी के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल, प्रोफेसर ओपी सिंह, उपकुलसचिव डॉ. आरके सिंह, डॉ. डीपी सिंह, प्रोफेसर एसएन मिश्रा, डॉ. पवन तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

इन शिक्षकों को मिला सम्मान

केआईईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन गाजियाबाद के डॉ वरूण गुप्ता, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कन्नौज के डॉ0 अरूण कुमार सिंह, यूपी टेक्सटाइल्स टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट कानपुर के डॉ0 मुकेश कुमार सिंह, केआईईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन केआईईटी स्कूल ऑफ फॉर्मेसी के डॉ0 विनय कुमार, नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी फार्मेसी इंस्टीट्यूट की डॉ राखी मिश्रा, केआईईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन गाजियाबाद के डॉ0 विपिन कुमार, नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा, की डॉ रश्मि मिश्रा, डिपार्टमेंट ऑफ फॉर्मेसी, मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेरठ के डॉ0 नितिन कुमार, जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, ग्रेटर नोएडा के डॉ0 शशांक अवस्थी, गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डॉ0 रामलाल यादव, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के डॉ0 तिरूमलशेट्टी चिरंजीवी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। सेवानिवृत शिक्षकों में प्रोफेसर अलका त्रिपाठी प्रोफेसर माहेश्वरी त्रिपाठी प्रोफेसर एके शुक्ला प्रोफेसर मोहम्मद शबाहत प्रोफेसर राजीव केकर प्रोफेसर जेबी श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।