लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने मंगलवार को हजरतगंज कोतवाली में शिकायती पत्र देकर सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है। शाम लगभग चार बजे हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी कई प्रमुख पदाधिकारियों के साथ हजरतगंज कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने शिकायती-पत्र सौंपा और धारा 295क और 298 एवं अन्य आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की। इस शिकायती पत्र पर एसीपी ने इस मामले की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस दौरान ऋषि त्रिवेदी के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी, प्रदेश प्रवक्ता बाबा महादेव, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव, सिद्धार्थ दुबे, प्रदेश महामंत्री, डा. प्रशान्त कुमार (चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष), ओम शुक्ला (जिला अध्यक्ष लखनऊ), मोहित लोधी (युवा जिला अध्यक्ष लखनऊ), शिवम वर्मा (जिला अध्यक्ष बाराबंकी) सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि के द्वारा सार्वजनिक रूप से सनातन धर्म व हिन्दुओं को अपमानित करने के उद्देश्य से सनातन धर्म को डेंगू, कोरोना और संक्रामक रोग बताकर ईसाई धर्म के लोगों को हिन्दू धर्म के प्रति उकसाने का कृत्य किया गया। दयानिधि के इस तरह के बयान से हिन्दू जनमानस और साधू संतों में काफी रोष है।
वहीं बीते 3 सितंबर को लखनऊ में आयोजित अखिल भारतीय संत समिति की बैठक में जुटे देशभर के संतों ने भी एकस्वर में तमिलनाडु सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की थी। संतों ने राष्ट्रपति से अपील की है कि तमिलनाडु में सरकारी स्तर पर चलाए जा रहे हिंदुमुक्ति अभियान का तत्काल संज्ञान लेकर वहां की सरकार को बर्खास्त करना चाहिए।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal