लखनऊ(टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित बोरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइंसेज में शिक्षक दिवस के मौके पर स्टूडेंट्स द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने गीत, नृत्य आदि के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य डाॅ. गिरीश चन्द्र पाठक, उप-प्राचार्या डाॅ. ऋचा दुबे, रजिस्ट्रार चेतन मिश्रा, विभागाध्यक्ष सच्चिदानन्द सिंह, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्रायें सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में प्रबन्धतंत्र द्वारा हरनन्द सभागार में शिक्षकों हेतु एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रबन्धक पंकज बोरा एवं सुरभि मंगलम ने सभी संकाय सदस्यों को भेंट प्रदान कर सम्मानित किया। शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए मध्याह्म भोजन की व्यवस्था भी की गयी थी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal