लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेजों के बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए छात्रों में क्रेेज दिख रहा है। इस बार बीटेक में प्रवेश लेने के लिए 33, 800 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। जबकि पिछली बार यह संख्या 30 हजार के करीब थी। बीटेक में प्रवेश जेईई मेंस की रैंकिंग के आधार पर दिया जाता है। इसके अलावा सीयूईटी के माध्यम से यूजी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए करीब 10 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। इसमें एमबीए, एमसीए के लिए चार हजार, व अन्य यूजी पाठ्यक्रम के लिए छह हजार पंजीकरण हुए है। बीआर्क में 275 ने पंजीकरण कराया है। जबकि बीफार्मा में एडमिशन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal