Sunday , December 8 2024

AKTU : दो कम्पनियों में 16 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 16 छात्रों का चयन प्रतिष्ठित कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट के जरिये हुआ है। कंपनियों ने ऑनलाइन माध्यम से इन छात्रों को कई राउंड की चयन प्रक्रिया के बाद चुना। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से इंडस टावर और हेल्थ वाच टेलिडाइग्नोस्टिक कंपनी चयन किया। इंडस टावर ने आठ छात्राओं को बतौर ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के तौर पर चार लाख रूपये सालाना पर चयन किया। वहीं, हेल्थ वाच टेलिडाइग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड ने आठ विद्यार्थियों को ईसीजी एनालिस्ट ट्रेनी पर दो लाख 97 हजार रूपये सालाना पैकेज पर किया। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी ने परिणाम जारी किया। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने चयनित छात्रों को शुभकामना देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।