Sunday , October 13 2024

AKTU : वाईफाई के तकनीकी पहलु से वाकिफ हुए छात्र

 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय और सीडेक की ओर से आईओटी पर चल रही कार्यशाला के चौथे दिन शुक्रवार को एससी एसटी छात्रों को आईओटी में वाईफाई प्रणाली की जानकारी विशेषज्ञों दी। प्रतिभागियों को वाईफाई कनेक्शन का प्रैक्टिकल भी कराया गया। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में चल रही कार्यशाला के चौथे दिन सीडेक के प्रोजेक्ट इंजीनियर सुर्यांश धाकरे और शेख आसिफ ने छात्रों को आईओटी के वाईफाई की जानकारी साझा की।

इस दौरान उन्होंने वाईफाई के विभिन्न आयाम जैसे उसे कैसे एक्सेस प्वाइंट बनाया जाता है, एक डिवाइस को दूसरे से कनेक्ट करने की प्रक्रिया और एक्सेसे प्वाॅइंट से कई डिवाइस को जोड़ने सहित वाईफाई स्टेशन, डाटा ट्रांसफर, सिग्नल स्ट्रेंथ निकालना आदि के बारे में प्रशिक्षित किया। इस मौके पर डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो. अरूणिमा वर्मा ने भी छात्रों को वाईफाई सीखने के फायदे बताये। इस मौके पर प्रतिभा शुक्ला, शिशिर द्विवेदी, हरीश चंद्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।